हमार छ्त्तीसगढ़
मकान निर्माण-पड़ोसियों से विवाद पर पुलिस ने नहीं की कार्यवाही..शिक्षक ने नर्मदा में लगा दी छलांग

बड़वानी-मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के खेतिया क्षेत्र में कार्यरत शासकीय शिक्षक ने कथित तौर पर मकान निर्माण को लेकर पड़ोसियों से हुए विवाद और पुलिस कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर आज शाम कलेक्टर के नाम सुसाइड नोट लिखकर नर्मदा में छलांग लगा दी। बड़वानी थाना पुलिस के अनुसार 34 वर्षीय शासकीय शिक्षक कैलाश पाटिल ने बड़वानी के समीप छोटी कसरावद के पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। एनडीआरएफ की टीम के द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से के लिए यहाँ क्लिक कीजिये