मेरा बिलासपुर
मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत

बिलासपुर—- इन दिनों गुटबाजी की शिकार कांग्रेसी रोज नया नया मुद्दा ढूंढकर राजनीति करते नजर आ रहे हैं..आज जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर के नेतृत्व में मुट्ठीभर कांग्रेसी कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे और बताया कि इन दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त बी.एल.ओ मनमानी पर उतर आए हैं। घर बैठे मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम कर रहे हैं। लिहाजा मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत दूर करने के बजाय अधिकारी इसे और भी बढ़ावा दे रहे हैं। कलेक्टर से मिलने पहुंचे कांग्रेसियों ने बताया कि एक भी अधिकारी नहीं मिला। जिससे वे अपनी शिकायत रख सके। इससे जाहिर कि प्रशासन यह सब सरकार के इशारे पर कर रही है।