

जांजगीर-जिले के सक्ति सुआडेरा इलाके से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि मतदान कर्मचारियों से भरी एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नदी जा गिरी।हादसे में 25 से 30 लोग घायल व चोटिल हुए हैं.बताया जा रहा है कि मतदानकर्मियों का दल तीसरे चरण के चुनाव के बाद जिला मुख्यालय लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम कर रही है। बता दें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए सोमवार को वोट डाले गए। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान के बाद पोलिंग पार्टी बस में सवार होकर जिला मुख्यालय लौट रहे थे। इसी दौरान जगीर चांपा के सक्ति सुआडेरा के पास बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पुल के नीचे जा गिरी।
- CGPSC – राज्य सेवा परीक्षा-2022 में मिलेगी दिव्यांग परीक्षार्थियों को सहलेखक की सुविधा
- आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई…282 लीटर से अधिक शराब बरामद..6 हजार किलोग्राम लहान जब्त…12 आरोपी गिरफ्तार
- OPS Update -कन्फ्यूजन होगा खत्म… DDO के साथ होगी कार्यशाला
- IMD Alert :एक्टिव होगा नया सिस्टम,9 राज्यों में बारिश, जानें IMD पूर्वानुमान
- Pension विकल्प का निर्धारित प्रपत्र-एक, दो व सहमति पत्र यहां से करे डाउनलोड