मतदान केन्द्रों में सेल्फी की सुविधा…पाण्डुरंग बनाए गए सामान्य प्रेक्षक…वरूण राजपूत को लाइजनिंग की कमान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
Madhya Pradesh Assembly Election 2018, Evm, Congress, Bjp,बिलासपुर—मतदाताओं को प्रोत्साहित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक मतदान केन्द्र में वोटर सेल्फी जोन बनाने का निर्देश दिया है।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने सभी मतदान केन्द्रों में वोटर सेल्फी जोन बनाने के लिये 20×30 साईज का पोस्टर डिजाईन कराने का फैसला किया है। पोस्टर को प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर लगभग 4 से 5 फीट की उंचाई पर लगाया जाएगा।
                 जिला निर्वाचन कार्यालय से हासिल जानकारी के अनुसार मतदाता पोस्टर के सामने खड़े होकर अपने मोबाईल से सेल्फी खींच सकेंगे। अपने ईपिक नंबर और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, नाम अंकित कर फेसबुक, ट्विटर #ChhattisgarhVotes के साथ @CEOChhatisgarh को Tag कर पोस्ट करेंगे । [email protected] में सेल्फी  भेजने की सुविधा होगी।
                             वोटर सेल्फी जोन के पोस्टर को मतदान केन्द्र से समुचित दूरी या परिसर के बाहर दीवार पर लगाया जायेगा। निर्देश का पालन कड़ाई से किया जाएगा।
सामान्य प्रेक्षक नियुक्त
   बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 के लिये के.मकरंद पाण्डूरंग (आईएएस) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इस दौरान पाण्डुरंग का ठिकाना सर्किट हाउस रहेगा। पाण्डूरंग का मोबाईल नंबर 99145-57788 हैं। सामान्य प्रेक्षक के लाईजनिंग अधिकारी वरूण राजपूत कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई होंगे। वरूण का मोबाइल नम्बर 88892 66665 बताया गया है।
                      जिला प्रशासन ने राजपूत का भी मोबाईल नंबर 98938-32467 जारी किया है। सहायक लाईजनिंग अधिकारी संजय त्रिपाठी का मोबाईल नंबर 94062-21259, जितेन्द्र दुबे उप अभियंता पीएमजीएसवाई का मोबाईल नंबर 91312-69448 और अभिषेक तिवारी उप अभियंता पीएमजीएसवाई का  मोबाईल नंबर 99265-23687 है।
                   सामान्य प्रेक्षक के निज सहायक के रूप में एस.हसीब अली वरिष्ठ निज सचिव, ई.एण्ड एम.विभाग एसईसीएल बिलासपुर और ए.के.पाण्डेय वरिष्ठ निज सचिव सर्वे विभाग एसईसीएल कार्य करेंगे।
Share This Article
close