मयंक श्रीवास्तव बिलासपुर के नए एसपी

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chhattisgarh.Policeरायपुर। शुक्रवार सुबह एसपी की तबादला लिस्ट जारी हुई है। इस  तबादला सूची में कोरबा एसपी अमरेश मिश्रा को दुर्ग का नया एसपी बनाया गया है।वहीं दुर्ग एसपी मयंक श्रीवास्तव को बिलासपुर की जिम्मेदारी दी गई है। जांजगीर एसपी प्रशांत अग्रवाल को राजनांदगांव, इधर अजय यादव को जांजगीर का नया एसपी बनाया गया है। राजनांदगांव एसपी पी सुंदरराज को सुकमा एसआईबी , सुकमा एसपी श्रवण कुमार को कोरबा और सुजीत कुमार को कोरिया भेजा गया है। साय को प्रखर पांडेय की जगह सूरजपुर का नया एसपी बनाया गया है। जबकि  एमएल कोटवानी को कांकेर।टी एक्का को बेमेतरा और संतोष सिंह को कोंडागांव का नया एसपी बनाया गया है। पी सुंदरराज एसपी राजनन्दगाँव को, पुलिस अधिक्षक एसआईबी रायपुर और अभिषेक पाठक एसपी बिलासपुर को सहायक पुलिस महानिरीक्षक  प्रशासन पुलिस मुख्यालय रायपुर बनाया गया है।

बस्तर डिवीजन में धर्मांतरण पर केदार कश्यप ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना-लापरवाह सरकार सियासी ड्रामे में मशगूल
READ