पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरणदास महंत ने शनिवार को मरवाही विधानसभा के कोटमी में कांग्रेस कार्यकर्ताओ से मुलाकात की इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की मरवाही के लोग कांग्रेस और उसकी विचारधारा से जुड़े हैं न की किसी व्यक्ति विशेष से । पहले भी क्षेत्र के कद्दावर नेता डॉ भवरसिंग पोर्ते ने कांग्रेस छोड़ी थी तो कांग्रेस के लोग नहीं गए थे और पार्टी तथा संगठन के साथ रहे हैं। जोगी की पार्टी के सवाल पर कहा की पहले पार्टी बने तो । फिर जवाब भी देंगे । कांग्रेस के कोई भी कार्यकर्त्ता उस कार्यक्रम में नहीं जायेंगे ऐसा सभी ने कहा है। सभी कार्यकर्त्ता संगठन और पार्टी के साथ पूरी ताकत से हैं।
इस दोरान पवन सिंह, गुलाब राज ,प्रशांत श्रीवास , नरायन शर्मां ,मनोज गुप्ता ,राकेश शर्मा, शंकर पटेल, रतन गुप्ता ,मोहन शुक्ला, अजय राय, बदल सिंह, के के साहू, ओमवती पेन्द्रो ,राकेश मसीह . विशाल वैश्य एवम् मरवाही के सभी कार्य कार्य करता उपस्थित रहे।
इस दौरे में कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल, जिला अध्यक्ष हरीश परसाई, राजकिशोर प्रसाद, साथ थे।