मरवाही सीट के उप चुनाव की घोषणा के लिए अब 29 सितंबर का इंतजार…

Chief Editor

रायपुर।चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लेकिन मध्य प्रदेश की 28 सीटों और छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट को लेकर उपचुनाव की तारीखों के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है ।चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जरूर कहा गया है कि 29 सितंबर को उप चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।जैसा कि मालूम है कि शुक्रवार को चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।जिसमें बिहार के चुनाव का ऐलान किया गया ।जहां 3 चरणों में मतदान होंगे और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट के उप चुनाव की तारीख को लेकर भी लोगों की जिज्ञासा थी।व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहां क्लिक करें

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि जिन राज्यों में उपचुनाव होना है वहां से चुनाव कराने को लेकर पत्र व्यवहार किया गया है। जिस पर विचार किया जाएगा ।इस सिलसिले में 29 सितंबर को बैठक आयोजित की गई है। उम्मीद की जा रही है कि 29 सितंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख तय हो सकती है ।जैसा कि मालूम है कि छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट खाली हुई है ।जहां उपचुनाव संभावित है।

close