मरवाही सीट के उप चुनाव की घोषणा 9 अक्टूबर से नामांकन,3 नवंबर को पड़ेंगे वोट,इस दिन आएंगे नतीजे

Chief Editor
1 Min Read

नई दिल्ली।चुनाव आयोग ने बिहार की 1 लोकसभा सीट और देश में 56 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा कर दी है ।जिसमें छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट भी शामिल है ।जहां नामांकन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होगी और 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।
चुनाव आयोग की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बिहार के बाल्मीकि नगर लोक सभा सीट का के उपचुनाव और देश भर के 56 विधानसभा सीटों के उपचुनाव का कार्यक्रम तय कर दिया गया है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें मध्य प्रदेश की भी विधानसभा की भी खाली सीटों के उपचुनाव कराए जा रहे हैं। घोषित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक मरवाही विधानसभा सीट में नामांकन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होगी। 16 अक्टूबर तक पर्चे दाखिल किए जा सकेंगे ।3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

close