
बिलासपुर–तीन दिनों तक चलने वाला छठमहापर्व का आगाज आज
महाआरती से शुरू हुई। इस मौके पर सर्वधर्म समाज के लोगों ने मिलकर छठमाता से आशीर्वाद मांगा और अरपा माता की महाआरती की।
16 अक्टूबर को खरना होगा। 17 अक्टूबर को व्रति लोग उगते सूर्य को अर्घ्य देते हुए अभिनंदन करें। 18 अक्टूबर को शाम अस्तांचल सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया जाएगा।
इसी के साथ व्रति समाज परिवार,समाज देश प्रदेश के लिए सर्वमंगल कामना के साथ व्रत तोड़ेंगे।
यह चित्र राजकिशोर नगर को जोड़ने वाले अरपा नदी पर बनाए गए छठ
घाट का पुल है। जिसे देखने के बाद मन का मयूरा नाच उठता है। इसी तरहवाल का अन्य चित्र महाआरती के खुशनुमा माहौल का है जहां अतिथियों ने माता अरपा का अभिनंदन महाआरती के साथ किया है।