महापौर और आयुक्त ने किया नगर भ्रमण

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
9970eab4-17b0-4588-8f2b-5766798c5573बिलासपुर—महापौर किशोर राय और निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे ने आज नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। मध्य नगरी चौक स्थित ज्वाली नाला, सिम्स स्थित नाला, मंगला चौक के आस-पास के नाला-नालियों को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया। मेयर और महापौर ने टिकरापारा शिवाजी मार्ग स्थित नाले की साफ-सफाई कार्य को भी देखा।
                           महापौर और निगम आयुक्त ने बरसात के पहले सभी बड़े नाले की सफाई एक्सीवेटर से तेजी के साथ करने को कहा। आयुक्त सौमिल रंजन चौबे ने नगर के सभी चौक चौराहो, नुक्कड़ो और वार्डो की गलियों की भी नियमित सफाई कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की दी। नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मिथलेश अवस्थी, टॉमसन रात्रे,डॉ. ओंकार शर्मा, नरेन्द्र चौहान समेत स्वास्थ्य निरीक्षक और सफाई विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
एनटीपीसी सीपत में मनाया गया ‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’
READ