

महापौर और निगम आयुक्त ने बरसात के पहले सभी बड़े नाले की सफाई एक्सीवेटर से तेजी के साथ करने को कहा। आयुक्त सौमिल रंजन चौबे ने नगर के सभी चौक चौराहो, नुक्कड़ो और वार्डो की गलियों की भी नियमित सफाई कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की दी। नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मिथलेश अवस्थी, टॉमसन रात्रे,डॉ. ओंकार शर्मा, नरेन्द्र चौहान समेत स्वास्थ्य निरीक्षक और सफाई विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।