संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार एवं पात्रतानुसार तथा परिक्षण उपरांत आवास आबंटन की कार्यवाही किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई। भागीरथी नल-जल योजनांतर्गत जल विभाग में 07 नागरिकों द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया, जिस पर नियमानुसार एवं पात्रतानुसार कनेक्शन दिये जाने के संबंध में नागरिकों को जानकारी दी गई। महापौर किशोर राय एवं निगम अध्यक्ष अशोक विधानी द्वारा संयुक्त रूप से शिविर के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर प्राप्त होने वाले आवेदनों की जानकारी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई तथा प्राप्त होने वाले आवेदनों/शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
महापौर किशोर राय ने जल से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया जिससे की ग्रीष्म ऋतु में आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा निगम अध्यक्ष अशोक विधानी ने आवास आबंटन से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों का परीक्षण कर तथा पात्रतानुसार आवास आबंटन की कार्यवाही करने के निर्देश योजना प्रकोष्ठ के अधिकारियों को दिये। लोक स्वराज शिविर में निगम के स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन बिलासपुर द्वारा लोक स्वराज शिविर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।