
बिलासपुर— सड़क हादसे में घायल एक महिला की निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गयी। मामले में मर्ग कायम कर सिविल लाइन पुलिस जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को रामकली राजपूत वार्ड न.13 लोरमी रोड मुंगेली निवासी डॉक्टर के पास इलाज कराने जरहाभाटा स्थित जे.बी.अस्पताल आई हुई थी। डॉक्टर से मिलने के बाद महिला अस्पताल से बाहर आकर जैसे ही बाइक पर सवारी हुई एक आटो ने उसे ठोकर मार दिया।
आटो की ठोकर से महिला को गंभीर चोट पहुंची। जिसे उपचार के लिए एक निजी नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया। जहां आज उसकी मौत हो गयी।