मेरा बिलासपुर
महिला नौकरानी पर फूटा मालकिन का गुस्सा

बिलासपुर—सिविल लाइन पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में तीन महिलाओं पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार तालापारा स्थित टंडनपारा निवासी कुसुम सिंह चंदेल इन्द्रपुरी में रेशमी के घर झाड़ू पोंछा का काम करती है। रेशमी को कुसुम पर शक था कि वह घर की बातों को आसपास के घरों तक पहुंचाती है। इसी बात को लेकर रेशमी अपनी बहन कीर्ति और मां के साथ कुसुम सिंह के घर पहुंची। उससे मारपीट की। मारपीट से घायल महिला सिविल लाइन थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मुलायजा के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। वहीं जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही है