महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप 28 जनवरी से राजस्थान में, अरुण सावरकर पर चयन समिति ने लगाई मुहर

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर ।राजस्थान के उदयपुर में 28 जनवरी से 1 फरवरी तक अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला मुक्केबाजी चेम्पियनशिप 2018-19 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी राज्यो से एक आर/जे IABF से संबंधित योग्य उम्मीदवार को नामांकित करना है।महिला मुक्केबाज़ी राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में 28 जनवरी से एक फ़रवरी तक सम्पन्न होना हैं। जिसके लिए तकनीकी रूप से खेल को सम्पन्न करने हेतु छत्तीसगढ़ के महासचिव हितेश कुमार तिवारी से तकनीकी रेफ़री जज जो प्रथम स्टार रेंक होल्डर हैं। उनका नाम माँगा गया है, जिसमें हितेश कुमार तिवारी ने अरुण कुमार सावरकर का नाम इंडिया के सचिव राकेश ठाकरण को भेज दिया हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

IABF से संबंधित सभी राज्यो के सचिवों को सूचित किया गया है कि यह आयोजन IOC द्वारा AIBA-BFI फ्रिज के बाद IABF टेक्निकल कंडक्ट अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला मुक्केबाजी चेम्पियनशिप राजस्थान के उदयपुर में आयोजित की जानी है।

जिसमें सभी राज्यो से एक आर/जे IABF से संबंधित योग्य उम्मीदवार को नामांकित करना है। नामांकित उम्मीदवार की पूरी जानकारी 5 जनवरी तक भेजनी थी।

अरुण कुमार सावरकर के चयन में हितेश तिवारी सहित संघ के संरक्षक अटल श्रीवास्तव , राकेश सिंह, परिवेश तिवारी , अंजु बाघ एवं मीडिया प्रभारी उत्पल सेन गुप्ता ने शुभकामनाएँ दी।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close