
बिलासपुर । रविवार को अग्रवाल सभा की बैठक अग्रसेन भवन में आयोजित की गई । जिसमें सामाजिक गतिविधियों और भवन निर्माण सहित अग्रसेन जयंती समारोह के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर अग्रसेन जयंती समारोह के लिए अर्जुन अग्रवाल के अध्यक्ष चुना गया । साथ ही महेश अग्रवाल के अग्रवाल नवयुवक समिति का अध्यक्ष बनाया गया । कार्यकारिणी के गठन के लिए उन्हे अधिकृत किया गया है।
बैठक में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष परसराम अग्रवाल, सचिव सुनील सोंथालिया सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल थे ।इस अवसर पर मनीष अग्रवाल को नगर निगम में एल्डरमेन नियुक्त किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।