नईदिल्ली।सेना से निलंबित अधिकारी और मालेगांव बम धमाके में आरोपी कर्नल पुरोहित 9 साल बाद जेल से बाहर आए हैं। उन्हें रिसीव करने के लिए सेना की गाड़ी आई थी। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रिहा किया है। बता दें कि 2008 मालेगांव बम धमाके में 6 लोगों की मौत हुई थी। पुरोहित पर बम सप्लाई का आरोप है। वह मुंबई की तलोजा जेल में बंद थे।रिहाई के 24 घंटे के अंदर उन्हें पुणे में सेना के सामने हाज़िर होना है।इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित ने कहा कि वह जल्द से जल्द सेना में फिर से शामिल होना चाहते हैं।पुरोहित ने सत्र न्यायालय के बाहर पत्रकारों से कहा था कि मैं अपनी वर्दी पहनना चाहता हूं।यह मेरी त्वचा की ऊपरी परत है।पुरोहित की जमानत की औपचारिकताएं अभी पूरी होना बाकी हैं। आरोप तय करने को लेकर एक सुनवाई के लिए उन्हें अदालत लाया गया।उन्होंने कहा, मेरे दो परिवार हैं- सेना और मेरा परिवार जिसमें मेरी पत्नी,मेरे दो बेटे,बहन और मां हैं. मैं उनसे मिलने के लिए बेताब हूं।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall
मालेगांव ब्लास्ट:9 साल बाद जमानत पर छूटे कर्नल पुरोहित

Join WhatsApp Group Join Now