
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सभी लोगों से दीपावली के अवसर पर अपने घरों में कुम्हारों द्वारा निर्मित पारम्परिक दीयों से रौशनी की सजावट करने की अपील की है। डॉ. सिंह ने कहा है मिट्टी के दीपों के उपयोग से जहां हजारों लोगों को रोजगार का अवसर मिलता है वहीं इसके इस्तेमाल से पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है। डॉ. सिंह से आज उनके निवास कार्यालय पर माटी कला बोर्ड के अधिकारियों ने मुलाकात की और मिट्टी के दीए के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित बोर्ड के कार्यक्रमों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि माटी कला बोर्ड के अंतर्गत राज्य में लगभग 15 हजार कुंभकार पंजीकृत हैं। इनके द्वारा परम्परागत रुप से मिट्टी के दीए का निर्माण कर स्थानीय बाजारों में विक्रय किया जाता है। समय की मांग के अनुरूप उनके द्वारा कलात्मक स्वरूप में दीए बनाए जाते हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त बिजली चाक का उपयोग भी इन कार्यों में किया जाता है। मिट्टी के दीए के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए हाट-बाजारेां, एम्पोरियमों और मालों में प्रदर्शनी भी सजाई गई ओर लोगों को इनका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत भी लगभग डेढ़ हजार कुंभकारों को प्रशिक्षण दिया गया है। हस्तशिल्प विकास निगम के अध्यक्ष सुनील अवस्थी सहित बोर्ड के प्रबंधक गौतम देवांगन, बी.के.सार्वा तथा विकास अधिकारी आई.ए.खान और एच.आर.देवांगन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।