
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग की ओर से धमतरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्व. मिनी माता की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल भी शामिल हुए और उन्होने समाज और छत्तीसगढ़ के विकास – जनजागरण में स्व. मिनी माता के योगदान का स्मरण किया । साथ ही उन्हे कांग्रेस परिवार की ओर से श्रद्धांजलि व्यक्त की।
कार्यक्रम में धमतरी के विधायक गुरुमुख सिंह होरा सहित कांग्रेस जन बड़ी संख्या में मौजूद थे।