मेरा बिलासपुर
मुंगेली जिले में भी 22 तारीख से 1 सप्ताह का लॉकडाउन,इन गतिविधियो की रहेगी मनाही,पढ़िये आदेश

मुंगेली।मुंगेली जिले में भी 1 सप्ताह के टोटल लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है। यहां 22 जुलाई से 28 जुलाई तक यह लॉकडाउन चलेगा।नगर पालिका परिषद मुंगेली, नगर पंचायत लोरमी, पथरिया, सरगांव के कार्यालय तत्काल प्रभाव से आम जनता के कामकाज के लिए बंद रहेंगे. लेकिन जरूरी सेवा जैसे बिजली पानी साफ-सफाई के कर्मी अपना काम निरंतर जारी रखेंगे. जिले में नगरीय क्षेत्रों में समस्त सार्वजनिक परिवहन सेवाएं जिसमें निजी बसें ,टैक्सी ,ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा इत्यादि भी शामिल है.इनके परिचालन को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाता है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये और रहे देश प्रदेश की खबरों से अपडेट
मुंगेली कलेक्टर द्वारा जारी लॉकडाउन संबंधी आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
