मुखर्जीः प्रखर राष्ट्रवाद के नायक–भाजपा

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG-20160623-WA0118बिलासपुर— भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को 63वीं पुण्यतिथि पर याद किया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ.मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में  मनाया।

                             भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आज डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुण्यतिथि पर याद किया। पुराना बस स्टैण्ड स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पहुंचकर अपने नेता को श्रद्धा सुमन भेंट किया। इस मौके पर महापौर किशोर राय, सभापति अशोक विधानी, उदय मजुमदार, सुब्रत दत्ता, विजय ताम्रकार, सतीश गुप्ता, रमेश जायसवाल, गोपी ठारवानी विशेष रूप से उपस्थित थे।

                       सभी नेताओं ने डॉ.मुखर्जी को प्रखर राष्ट्रवाद का सूत्राधार बताया। इस मौके पर एल्डरमैन प्रवीर सेन गुप्ता, महेश चंद्रिकापूरे, अरविंद आटले, ई.डी. हेनरिक, उमेश यादव, बसंत पटेल, स्नेहलता शर्मा, बुला विश्वास, उषा भांगे, कृष्णा रजक, श्याम सुंदर, विकास सलुजा, अनुज त्रेहान समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शिक्षाविद्,मशहूर ज्योतिषज्ञ..M.N.SINHA का निधन.. शिक्षा-जगत में शोक..विधायक शैलेष समेत गणमान्य लोगों ने कहा..गुरू जी भविष्य बनाते नहीं भाग्य गढ़ते थे
READ