हमार छ्त्तीसगढ़
मुख्य सचिव ने दिये रायगढ़ मेडिकल कालेज के चिकित्सालय में बुनियादी सुविधाओं के काम शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

रायपुर।मुख्य सचिव अजय सिंह ने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को राज्य के रायगढ़ जिला मुख्यालय के स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के नवनिर्मित चिकित्सालय भवन में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये है। मुख्य सचिव ने मंत्रालय में रायगढ़ में बने मेडिकल कालेज के चिकित्सालय के विविध कार्यो में चिकित्सालय भवन वातानुकूलन (एच.व्ही.ए.सी.) गैस पाईप लाइन कार्य, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, चिकित्सालय में जलापूर्ति और मॉडयूलर आपरेशन थियेटर के स्थिति की विस्तार से समीक्षा की।