मेंटल अस्पताल में युवती की मौत..जांच का इंतजार

बिलासपुर—बिलासपुर सेंदरी मेंटल हास्पिटल मे मानसिंक रूप से बीमार एक युवती को भर्ती किया गया था । जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । युवती को बैकुंठपुर के चर्चा थाने से 5 अगस्त को सेंदरी मेंटल हास्पिटल लाया गया था। दोपहर 12 बजे मेंटल हास्पिटल पहुची युवती की शाम होते मौत हो गई। हास्पिटल के कर्मचारियो ने मामले की सूचना कोनी थाने को दी ।
मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोनी पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती का नाम सविता है जिसे सरगुजा बैकुंठपुर के चर्चा थाना क्षेत्र मे घूमते हुए पाया गया था । थाना प्रभारी ने मामले मे सविता की सुरक्षा और उचित उपचार के लिए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया था ।
मुख्य न्यायिक दरण्डाधिकारी के आदेश पर मानासिंक रूप से बीमार सविता को बिलासपुर के मेंटल हास्पिटल मे 5 अगस्त को उपचार के लिए दाखिल कराया गया। जहां उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी । हास्पिटल के कर्मचारी सविता के मौत का कारण स्पष्ट नही बता पा रहे है । मामले मे कोनी पुलिस मर्ग कायम शव को पोस्ट मार्टम के लिए सिम्स के मरचूरी मे रखा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच की दशा और दिशा तय करने की बात कह रही है।
/* Style Definitions */
table.MsoNormalTable
{mso-style-name:”Table Normal”;
mso-tstyle-rowband-size:0;
mso-tstyle-colband-size:0;
mso-style-noshow:yes;
mso-style-priority:99;
mso-style-qformat:yes;
mso-style-parent:””;
mso-padding-alt:0in 5.4pt 0in 5.4pt;
mso-para-margin-top:0in;
mso-para-margin-right:0in;
mso-para-margin-bottom:10.0pt;
mso-para-margin-left:0in;
line-height:115%;
mso-pagination:widow-orphan;
font-size:11.0pt;
mso-bidi-font-size:10.0pt;
font-family:”Calibri”,”sans-serif”;
mso-ascii-font-family:Calibri;
mso-ascii-theme-font:minor-latin;
mso-fareast-font-family:”Times New Roman”;
mso-fareast-theme-font:minor-fareast;
mso-hansi-font-family:Calibri;
mso-hansi-theme-font:minor-latin;}