
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा).मेड़पार बाजार पुराना ग्राम पंचायत भवन में रखी 120 गाय में से लगभग 50 की मृत्यु हो गई है।
तखतपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मेड़पार बाजार में गौठान नहीं होने के कारण वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते ग्राम पंचायत के पुराने जर्जर भवन के ग्राउंड को गौठान बनाया गया था। जिसमें लगभग 120 गाय रखी हुई थी। जिसमें से 50 गाय की अचानक मृत्यु हो गई है। ग्राम पंचायत के ग्रामीण विनोद धृतलहरे ने बताया कि उसके तीन मवेशियों को कल यहीं पर रखा गया था। उनकी भी मृत्यु हो गई है.सरपंच ने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है सुबह-सुबह यह जानकारी आने से सभी अधिकारी मौके के लिए रवाना हो रहे हैं।
