मेरा बिलासपुर
मेयर का वार्ड निरीक्षण के दौरान जन संवाद..निगम कर्मचारियों को दिया निर्देश..जल्द दूर करें लोगों की समस्या


बिलासपुर—महापौर रामचरण यादव, स्वास्थ्य विभाग चेयरमैन राजेश शुक्ला ने शहर के कोने कोने पहुंचकर साफ सफाई और नाली निकासी व्यवस्था का जायजा लिया।भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं ने वार्डवासियों के साथ संवाद किया। शिकायत मिलने पर निगम कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया।
मेयर रामशरण यादव और स्वास्थ्य विभाग चेयरमैन राजेश शुक्ला ने शहर के कई वार्ड क्षेत्रों की काम काज का निरीक्षण किया। नाले नालियों की साफ-सफाई, समय पर पानी समेत अन्य समस्या को लेकर वार्डवासियों से संवाद किया। किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर ना केवल दूर करने का आश्वासन दिया। बल्कि निगम कर्मचारियों को वार्डवासियों की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने को कभी कहा।
महापौर यादव ने रिंग रोड नंबर दो, वार्ड नंबर 24 रोहिणी नगर, वार्ड नंबर 36 मधुबन रोड दयालबंद, वार्ड नंबर 42 तोरवा, वार्ड नंबर 53 अमरैया चौक चिंगराजपारा और वार्ड नंबर 60 का भ्रमण किया। इस दौरान वार्ड वासियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निगम कर्मचारियों को समस्याओं को तत्काल दूर करने को कहा।