मेरा बिलासपुर

मोटरसायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

fansi_chori_motarबिलासपुर— सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिनके पास 6 मोटर सायकल बरामद हुए हैं

                     सिविल लाइन पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी। बोदरी निवासी राजेश कुमार लोनिया अपने साथियों के साथ मिलकर रायपुर और अन्य जगहों पर हीरो होण्डा पैशन प्लस मोटर सायकल की चोरी करता है। पुलिस ने दबिश देकर राजेश कुमार लोनिया को उसके मकान से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान राजेश लोनिया ने बताया कि वह मुंगेली जिले के नवरंगपुर निवासी ईशू कुमार लोनिया और रायपुर के केशव प्रसाद लोनिया के साथ मिलकर चोरी को अंजाम देता है। पुलिस ने राजेश के निशानदेही पर नवरंगपुर से ईशू और रायपुर से केशव प्रसाद लोनिया को हिरासत में लिया। जिनसे रायपुर जिले में चोरी हुई 6 मोटर सायकल बरामद किया है। जिन्हें वह बेंचने के फिराक में घूम रहा था।

चन्द्राकर का बयान निंदा के काबिल... कांग्रेस नेताओं ने कहा..जाहिर हुआ भाजपा का असली चेहरा
Back to top button
close