Google search engine

    मोबाइल नंबर की तरह ड‍िश कनेक्‍शन में भी लागू हो सकती है पोर्टेब‍िल‍िटी

    dth_300x250नईदिल्ली।अगले साल से लोग अपने डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर और केबल ऑपरेटर्स को आसानी से बदल सकेंगे और इसके लिए उन्हें अपना सेट-टॉप बॉक्स को बदलवाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। यह बिलकुल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की तरह ही होगा। जैसे लोग बिना अपना नंबर बदले अपने सर्विस प्रोवाइडर को बदल लेते हैं, ऐसे ही अब आसानी से डीटीएच के साथ भी किया सकेगा।मिली जानकारी के अनुसार टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के चैयरमेन आरएस शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए हा कि बेंगलुरु में पिछले महीने सेंटर फॉर डिवेलपमेंट द टेलिमेटिक्स (सीडीओटी) के साथ बैठक कर इस पर चर्चा की गई थी।
    For Latest News Updates Download CGWALL Android Mobile App
    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

    Join WhatsApp Group Join Now

                                                           सीडीओटी वो एजेंसी है जिसे हमने सेट-टॉप बॉक्स की इंटरऑपरेबिलिटी के लिए एक प्रोटोटाइप और टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर विकसित करने के लिए लगाया था। उन्होंने हमारी उम्मीदों पर खरा उतरकर हमें संतुष्ट करने वाला काम किया है। ट्राई काफी समय से इस मुद्दे पर काम कर रहा था। प्रोटोटाइप के बनने के बाद अब हमें इसे दोहराने के तरीके के बारे में पता लगाना है और कैसे कमर्शियल इस्तेमाल के लिए टेक्नॉलोजी को ट्रांस्फर किया जा सकता है। इसे लेकर हमने सभी स्टैकहॉल्डर्स को अपने साथ लिया है। शर्मा ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा हमारे लिए पायरेसी है, खासकर बॉडकास्टर्स को ध्यान में रखकर हमें काम करना होगा। हम इस मामले को लेकर उनसे बात करेंगे।

    close
    Share to...