
दिल्ली।दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में 31 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली में स्कूलों को पुनः खोलने संबंधी योजना पर आज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. लॉकडाउन के दौरान विभिन्न माध्यमों से शिक्षा जारी रखने संबंधी अनुभवों पर भी चर्चा हुई. बैठक में अलग-अलग कक्षाओं के अनुरूप विशिष्ट योजना बनाने संबधी सुझावों पर चर्चा हुई. इसके अलावा इस बात पर भी सहमति बनी कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्कूल फिलहाल 31 जुलाई तक बंद रखे जाएं. CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
आज की बैठक का उद्देश्य यह विचार करना था कि स्कूल जुलाई के बाद जब खुलें तो वो किस प्रकार की तैयारी के साथ खुलें. बैठक में दिल्ली के सरकारी और निजी विद्यालयों के 829 शिक्षकों, 61 स्कूल हेड, 920 स्टूडेंट तथा 829 अभिभावकों के ऑनलाइन सुझावों और स्कूल स्तर पर 23262 टीचरों और 98423 अभिभावकों के सुझावों पर आधारित जिले वार रिपोर्ट पर विचार किया गया. यह रिपोर्टें शिक्षा निदेशालय के उप शिक्षा अधिकारीयों नें शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशक की उपस्थित में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दीं.
- CG Pension: LB संवर्ग शिक्षको के लिए Pension निर्धारण सेवा की गणना स्पष्ट करे शासन
- Plane Crash: मुरैना में सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश, भरतपुर में भी विमान हादसा
- IPS Santosh Singh- संतोष सिंह Bilaspur जिले के नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए
- Bageshwar Dham Sarkar धीरेंद्र शास्त्री ने अब किसे दे डाली ये चेतावनी
- CG Transfer- राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला, देखिए लिस्ट