यूरोप में कोरोना वायरस से मरने वालें 95 प्रतिशत से अधिक लोग 60 वर्ष से ऊपर

Shri Mi
2 Min Read
corona latest,update,covid 19, corona news,

नईदिल्ली।corona virus in Europe: विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस से यूरोप में मारे गये 95 प्रतिशत से अधिक लोगों की उम्र 60 वर्ष से अधिक थी।विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस से यूरोप में मारे गये 95 प्रतिशत से अधिक लोगों की उम्र 60 वर्ष से अधिक थी।हालांकि, संगठन के यूरोप मामलों के प्रमुख डॉक्‍टर हेन्‍स क्‍लूगे ने कहा कि मौत के लिये केवल उम्र जिम्‍मेदार नहीं है। उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 केवल बुजुर्गो को अपनी चपेट में लेता है, ऐसा कहना गलत होगा। उन्‍होंने कहा कि कई युवा भी इससे संक्रमित हुये हैं जिनमें से कुछ को गहन चिकित्‍सा में रखना पड़ा है और कुछ की मृत्‍यु भी हुई है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

डॉक्‍टर क्‍लूगे ने यह भी कहा कि कोविड-19 से हर पांच में से कम से कम चार व्‍यक्ति पहले ही से हृदय, तनाव अथवा मधुमेह जैसे रोगों से पीडित थे।ऐसे मामले भी हुये हैं जब सौ से अधिक उम्र के व्‍यक्ति का अस्‍पताल में इलाज पूरी तरह सफल रहा।यूरोप में कोविड-19 संक्रमितों की संख्‍या पांच लाख से अधिक हो गई है। आज यूरोप में पांच लाख आठ हजार दो सौ 71 मामले सामने आये और 34 हजार पांच सौ 71 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई। पूरी दुनिया में कोविड-19 से अब तक नौ लाख 40 हजार आठ सौ 15 लोग पीडित हुये हैं और 47 हजार आठ सौ 36 लोगों की मौत हुई है।

सबसे ज्‍यादा असर इटली में हुआ है जहां अब तक 13 हजार एक सौ 55 लोग मारे जा चुके हैं। स्‍पेन में कोविड-19 से दस हजार तीन लोगों की मौत हुई है। इन दोनों देशों में कोरोना वायरस के एक लाख से ज्‍यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close