Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Google search engine

राज्य के प्रतिभावान दिव्यांग बच्चों का मुख्यमंत्री करेंगे सम्मान

bora_busरायपुर।समाज कल्याण विभाग की नयी योजना ’’क्षितिज अपार संभावनाएं’’ के तहत दसवीं और बारहवीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों और आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक, चिकित्सा तथा तकनीकी संस्थाओं मंे अध्ययनरत विद्यार्थियों को 21 अगस्त को  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सम्मानित करेंगे। सम्मान समारोह रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित आडिटोरियम हॉल में दोपहर एक बजे आयोजित किया जाएगा। इस योजना के तहत दसवीं कक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को दो हजार रूपए, बारहवीं कक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को पांच हजार रूपए, आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक, स्नातक एवं स्नातकोत्तर (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय) में अध्ययनरत विद्यार्थियों को छह हजार रूपए और चिकित्सा, तकनीकी, व्यवसायिक शिक्षा में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में अध्ययनरत विद्यार्थियों बारह हजार रूपए की नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा।

Join WhatsApp Group Join Now

                           समाज कल्याण विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने बताया कि राज्य के दिव्यांग बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ’’क्षितिज अपार सम्भावनाएं’’ योजना शुरू की जा रही है। योजना के तहत दसवीं और बारहवीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले राज्य के सभी 27 जिलों से दो-दो बच्चों को और उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा में अध्ययनरत तीस बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर बीस हजार रूपए, मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर तीस हजार रूपए और चयन होने पर पचास हजार रूपए देने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2016-17 में उत्तीर्ण सात दिव्यांग उम्मीदवारों को सम्मानित किया जाएगा।

                                    योजना के तहत पुरस्कृत होने वाले कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग बच्चों में बिलासपुर जिले से रमेश धु्रव एवं कु. विभा वर्मा, राजनांदगांव जिले से कु. देविका रानी सिंह एवं कुसुमलता साहू, दंतेवाड़ा जिले से संतुराम एवं विनेशकुमार, बस्तर जिले से हरदास एवं संपती, दुर्ग जिले से कु. अनुजा शर्मा एवं चन्द्रिका, बलौदाबाजार जिले से कु. उषा कुमारी एवं हेमवती ,मुंगेली जिले से हीराराम साहू, रायगढ़ जिले से जोगेन्द्रो एवं होलेश्वर निषाद, जशपुर जिले से कु. सरोजनी चौहान एवं कु. नेहा चक्रेश, रायपुर जिले से जीत चन्द्राकर एवं गुरूवरी कन्नौजे, सरगुजा जिले से अरविंद कुमार एवं कु. प्रतिभा प्रजापति, सुकमा जिले से कु. माड़वी कमला एवं सोयम राजू, नारायणपुर जिले से रतिराम यादव एवं अनिमेश दास, कांकेर जिले से प्रवीण कुमार एवं मनीषा कोठारे, कोण्डागांव जिले से मोनिका एवं शकुन्तला शोरी, बालोद जिले से जितेन्द्र कुमार एवं सौम्या बाला तिवारी, गरियाबंद जिले से कु. सरिता एवं कु. झमेश्वरी, कोरबा जिले से किरणलाल एवं कु. रूकसाना खातुन, कबीरधाम जिले से दीपक कुमार कौशिक एवं कु. मौसमी साहू, धमतरी जिले से रेणुका एवं ऐश्वर्या, सूरजपुर जिले से कु. लक्ष्मी एवं रामजीत, कोरिया जिले से सिद्धार्थ राय एवं कु. रीना राजवाड़े, बेमेतरा जिले से भागचन्द एवं नीलचरण, बलरामपुर जिले से प्रदुमन पैकरा और जांजगीर-चांपा जिले से कु. रेवती चन्द्रा एवं सुनील कुमार बीजापुर जिले से प्राची मांझी और कु0 संगीता, महासमुंद जिले से कु0 पूजा चौधरी और हेमसागर शामिल है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण दिव्यांगजनों में चन्द्रकांत चन्द्रवंशी (जिला कबीरधाम) कु. अनुराधा अग्रवाल, (जिला जांजगीर-चांपा), प्रकाश कुमार चन्द्राकर (जिला दुर्ग), कु. कविता शर्मा(जिला दुर्ग), श्रीमती सोनी तिवारी (जिला बिलासपुर),संजय सोंधी(जिला बिलासपुर), हेमंत कुमार साहू(जिला धमतरी) शामिल है।

                                 इसी प्रकार राज्य स्तरीय दिव्यांग पुरस्कार वर्ष 2016 के लिये चयनित दृष्टि बाधित कर्मचारी अरविंद शर्मा (धमतरी), श्रवण बाधित कर्मचारी पीयूष सागर (बिलासपुर) अस्थिबाधित कर्मचारी रामेश्वर सिंह, (राजनांदगांव) दृष्टि बाधित नियोक्ता रायपुर/डॉयलाग इन द डार्क, श्रवण बाधित स्वैच्छिक संस्था-आस्था बहु विकलांग संस्था, भिलाई,  श्रवण बाधित स्वैच्छिक संस्था-बिलासपुर बधिर संघ, बिलासपुर, अस्थि बाधित स्वैच्छिक संस्था-दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र बालोद, प्रमस्तिक अंगाघात/बहुविकलांग स्वैच्छिक संस्था-बस्तर विगलांग सेवा समिति, जगदलपुर, को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । इसी प्रकार बालोद जिले को सर्वश्रेष्ठ जिले के रूप में चयन किया गया है।

close
Share to...