Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

रामनामी समाज के लोगों से मिले मुख्यमंत्री

ramnami

Join WhatsApp Group Join Now

रायपुर ।    मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गुरूवार को  सवेरे यहां अपने निवास परिसर में आयोजित ’जनदर्शन’ कार्यक्रम में राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए एक हजार 379 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इनमें से लगभग 902 लोग 54 विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों में शामिल थे ।  जिन्होंने विभिन्न सार्वजनिक समस्याओं और मांगों के संबंध में डॉ. सिंह को ज्ञापन सौंपा। इनके अलावा 477 लोगों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में आवेदन प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों के आग्रह पर आज के जनदर्शन में लगभग 69 लाख रूपए के 22 निर्माण कार्यों के प्रस्तावों को तुरंत स्वीकृति प्रदान कर दी। ये प्रस्ताव गांवों में सीमेंट कांक्रीट सड़क (सी.सी. रोड) और अन्य विकास कार्यों से संबंधित हैं।

आज के जनदर्शन में मुख्यमंत्री से सम्बद्ध संसदीय सचिव  मोतीराम चन्द्रवंशी और जनसम्पर्क विभाग के सचिव  गणेश शंकर मिश्रा भी उपस्थित थे। अखिल भारतीय रामनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष  रामप्यारे के नेतृत्व में ‘जनदर्शन‘ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उनके साथ समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  दयाराम आजाद और सारंगढ़ की श्रीमती निर्मला बंजारे और सारंगढ़ तथा बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम जोरापाली, बड़े कोसिर, बिलाईगढ़ आदि स्थानों के रामनामी समाज के लोग शामिल थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से सारंगढ़ के नजदीक ग्राम रानीसागर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सहयोग का आग्रह किया। डॉ. सिंह ने उन्हें इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि रानीसागर में निकट भविष्य में समाज का एक विशाल सम्मेलन होेने वाला है। वे इस सम्मेलन में उन्हें आमंत्रित करने के लिए एक बार फिर ‘जनदर्शन’ में आएंगे। डॉ. सिंह ने उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...