रायगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, कॉलेज स्टाफ से भरी बस खाई में गिरी, 38 की मौत

    maharashtra,bus,university staff,falls,deep,gorge,raigad
    Join WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    maharashtra,bus,university staff,falls,deep,gorge,raigadरायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ में अंबेनाली घाट इलाके में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां 40 लोगों से भरी कॉलेज स्टाफ की एक बस लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गई है इस घटना की जानकारी तब मिली है हादसे में बाल-बाल बचे एक व्यक्ति ने इसकी जानकारी वहां से सटे गांव वालों की दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में अभी तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है.बता दें कि अंबेनाली मुंबई से 100 किमी की दूरी पर है. घटना की खबर मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम भेज दी गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू हो गया है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि बस में सभी लोगों की मौत हो गई है या फिर कुछ लोग अभी भी जिंदा है. रायगढ़ का अंबेनाली पूरी तरह से पहाड़ों से घिरा हुआ है.

    दापोली एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से कॉलेज के स्टॉफ को लेकर रायगढ़ की ओर जा रही थी. तभी यह हादसा हो गया. हालांकि इस हादसे के पीछे क्या वजह रही इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कोल्हापुर में 17 लोगों से भरी बस नदी में गिर गई थी. जिसके बाद इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई. बाकी लोगों को बचा लिया गया था.

    किस रूट से चलेंगी बसें..बस मालिकों की सहमति से हुआ फैसला..स्टापेज पर दो से अधिक बसों को रहेगा प्रतिबन्ध..प्रेशर हार्न बजाने पर होगी कार्रवाई
    READ