रायपुर के अलावा अन्य शहरों में कब शुरू होगी हवाई सेवा ….. ? डॉ. रेणू जोगी ने विधानसभा में पूछा सवाल

Chief Editor
2 Min Read
रायपुर ।  विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान हवाई सेवा को लेकर भी सवाल उठाया गया है ।  जिसके जवाब में सरकार का कहना है कि प्रदेश में रायपुर के अलावा जगदलपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर शहरों में एयरपोर्ट संचालित होना है  । लेकिन कब तक शुरू होगा यह बता पाना संभव नहीं है।
विधानसभा में कोटा विधायक डॉक्टर रेणु जोगी ने यह सवाल किया  । जिसमें उन्होंने पूछा की छत्तीसगढ़ में रायपुर के अलावा किन शहरों में एयरपोर्ट संचालित होने हैं ।  संचालन की प्रक्रिया वर्तमान में किस स्तर पर है और इन शहरों में एयरपोर्ट का संचालन कब तक हो जाएगा ।  उन्होंने यह भी पूछा कि क्या रायपुर से जगदलपुर राउरकेला को जोड़ने के लिए कुछ   विमानन कंपनियों ने शासन से शासन एग्रीमेंट किया है और इन कंपनियों द्वारा विमानन सेवा कब तक शुरू की जाएगी ।  इस सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में रायपुर के अलावा जगदलपुर , बिलासपुर और अंबिकापुर शहरों में एयरपोर्ट संचालित होने हैं  । जगदलपुर एवं बिलासपुर एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल गया है  । इन शहरों में एयरपोर्ट का संचालन कब तक होगा बताया जाना संभव नहीं है ।  उन्होंने रायपुर से जगदलपुर राउरकेला को जोड़ने के लिए विमानन कंपनियों के साथ शासन द्वारा एग्रीमेंट किए जाने संबंधी सवाल का जवाब नहीं में दिया है।
close