Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Google search engine

रायपुर चित्र प्रदर्शनी में नजर आएंगे दुर्लभ चित्रः एसईसीएल का विशेष आयोजन

photo 2(1)बिलासपुर—-संसदीय कार्य मंत्रालय एवं एसईसीएल के तत्वाधान में रायपुर में पाँच दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है । प्रदर्शनी का थीम नया भारत. हम करके रहेंगे है। प्रदर्शनी का आयोजन 28 अगस्त से शुरू होकर 1 सितम्बर रहेगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद रायपुर रमेश बैस और राज्यसभा सांसद भूषण लाल जांगड़े ने किया। इस दौरान निदेशक कार्मिक एसईसीएल डॉ आर एस झा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

Join WhatsApp Group Join Now

                            प्रदर्शनी के विभिन्न गैलरियों में स्वतन्त्रता आंदोलन के समय महापुरुषों के चित्र, देशी राज्यों के विलय और एकीकरण से जुड़े दुर्लभ चित्रों को रखा गया है।प्रथम स्वतन्त्रता दिवस के अभिभाषण,  सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों समेत अन्य महत्वपूर्ण चित्र, ऑडियो.वीडियो को प्रदर्शनी में शामिल किया गया है।

                                    प्रदर्शनी में आयोजक कम्पनी एसईसीएल ने भी स्टाल लगाया है। एसईसीेल के स्टाल में कोयला खनन से जुड़ी गतिविधियों को चलित माध्यम से दिखाया गया है। मालूम हो कि पिछले सत्र में एसईसीएल ने 140 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर कोल इण्डिया की सर्वाधिक कोयला उत्पादक कम्पनी का खिताब हासिल किया है।

                         आयोजन में प्रतिदिन संध्या गीत और नाटक प्रभार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के नाट्य दल की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जाएंगे। इसके अलावा चहुंमुखी विकास समिति रायपुर, छत्तीसगढ़ तथा लोक कला मंच, नया अंजोर रायपुर के द्वारा लोककला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

 

close
Share to...