राहुल गांधी ने CBSE को लिखा खत, NEET में कथित डाटा लीक को लेकर की जांच की मांग

Shri Mi
2 Min Read

Rahul Gandhi, Rahul Report Card, Narendra Modi,नईदिल्ली।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने CBSE चेयरमैन को एक पत्र लिख कर कहा है कि इस साल NEET की परिक्षाओं में बैठे छात्रों का डाटा लीक हो रहा है। राहुल ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए मामले कि जांच करवाने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने CBSE की चेयरमैन अनिता करवाल को लिखे पत्र में मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा है कि ‘आरोप है कि इस साल NEET की परिक्षा में बैठे उम्मीदवारों का डाटा कुछ वेबसाइटों पर बिक रहा है। वहीं, अबतक 2 लाख उम्मीदवारों का डाटा लीक हो चुका है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मैं आप से आग्रह करता हूं कि आप जल्द इस मामले पर संज्ञान लें।’साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मैं इतने बड़े स्तर पर हुई डाटा चोरी से हैरान हूं। जिससे इतने सारे उम्मीदवारों की निजता से समझौता किया गया है। यह दिखाता है कि संस्थान छात्रों के डेटा को लेकर कितना गंभीर है और वह उनके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए क्या कदम उठा रहा है।’

आगे उन्होंने कहा कि ‘मैं आप से यह आग्रह करता हूं कि आप जल्द इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दें और जो भी अधिकारी इस मामले में दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। आखिर में उन्होंने संस्थान को छात्रों के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए अहम कदम उठाने का सुझाव भी दिया।’

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से इंटरनेट पर लोगों का डाटा चोरी होनी की खबरें अक्सर आती रही हैं। आधार के संदर्भ में भी यह सवाल कई बार उठे हैं। ऐसे में हमारे संगठनों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह लोगों का डाटा सुरक्षित रखने के लिए अहम कदम उठाएं और उन्हें यह विश्वास दिलायें कि उनका डाटा सुरक्षित है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close