राहुल गांधी बोले- सत्ता में कांग्रेस आई तो पीएम नरेंद्र मोदी का नीति आयोग खत्म करके लाएंगे योजना आयोग

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]
Congress, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Main Bhi Chowkidar, Lok Sabha Election, Bjp,,Rahul Gandhi, Congress,,Indira Gandhi, Bharatiya Janata Party, Rahul Gandhi, 2014 General Election,नई दिल्ली-
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी पार्टी की जीत के लिए कई वादे आम जनता से किए हैं. इस क्रम में राहुल ने शुक्रवार को ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी के नीति आयोग के बदले योजना आयोग लाने की बात कही. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत होने पर वह यह कदम उठाएंगे. इसके साथ ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार की जमकर अलोचना की है. राहुल गांधी ने कहा कि इस आयोग ने कोई भी बेहतर काम नहीं किया है, बल्कि आंकड़ों में हेरा-फेरी की है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की जगह योजना आयोग लाया जाएगा. इस आयोग में सदस्य संख्या 100 से भी कम की रखी जाएगी.सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now

राहुल के इस बयान से सियासी हंगामा मच चुका है. नीति आयोग के चेयरमैन राजीव कुमार ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि अगर योजना आयोग बनता है तो इससे देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ेगा. बता दें कि राजीव के इस विरोध के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने चुनाव आयोग से राजीव कुमार की शिकायत भी की थी.

बताते चले कि राहुल ने हाल ही में पीएम मोदी पर हरियाणा के करनाल में रोड शो के बाद हमला किया था. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी आम लोगों से पैसा लेकर अनिल अंबानी और मेहुल चौकसी जैसे कारोबारियों को देते हैं. ऐसे में बीजेपी की तरफ से कांग्रेस के विरोध में कई बयान भी आए थे.

राहुल गांधी इन दिनों जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं वही बीजेपी की तरफ से भी इस लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए भरपूर प्रचार-प्रसार किया जा रहा  है. ऐसे में साल 2019 का रण किसका होगा. इस पर सभी की निगाहें हैं. इस लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन के बाद से भी कांग्रेस और बीजेपी का चुनावी मुकबला कड़ा होता जा रहा है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close