राहुल गांधी बोले- ’10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज़्यादा संक्रमित होंगे, सरकार महामारी रोकने के लिए उठाए ठोस कदम’

देश में कोरोना के मामलों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है। महामारी दिल्ली, बिहार, मुंबई, गुरुग्राम, कर्नाटक जैसे जगहों पर तेजी से फैल रहा है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के कुल 1,004,383 मामले सामने आए हैं। वही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करके सरकार से महामारी रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही है।
राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, ’10 लाख का आंकड़ा पार हो गया। इसी तेज़ी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज़्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।’फिलहाल देश में एक्टिव केस तीन लाख 31 हजार से ज्यादा हैं। वही अब तक इस महामारी से 6 लाख 12 हजार 8सौ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। वही कोरोना से मौत का आंकड़ा 25 हजार के करीब पहुंच चुका है।
10,00,000 का आँकड़ा पार हो गया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 17, 2020
इसी तेज़ी से #COVID19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे।
सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए। https://t.co/fMxijUM28r
वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू
कोरोना (COVID-19) मामले पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने मंगलवार को कहा था कि कोरोना के लिए दो स्वदेशी टीकों के मानव परीक्षण शुरू हो गए है। जिसके लिए लगभग 1000 लोग अपनी इच्छा से इसमे वालंटियर कर रहे हैं। बता दें, भारत का पहला टीका विकसित करने की दौड़ में पहली कंपनी भारत बायोटेक है, जो ICMR और NIV के साथ मिलकर एक टीका विकसित करने में जुटा हुआ है।