03 Aug 2019
राहुल गांधी से CM भूपेश बघेल की मुलाकात : 6 महीने में किए गए कामकाज का ब्यौरा देकर छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया
नईदिल्ली।राहुल गांधी से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को बताया कि उन्होंने राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पिछले 6 महीने में किये गए लोक कल्याणकारी कार्यों के बारे में बताया और कहा कि जैसा राहुल गांधी का विजन था छत्तीसगढ़ सरकार ने उसे योजनाओं के रूप में जमीन पर मूर्तरूप दिया हैं ।
उन्होंने बताया कि उन्होंने राहुल गांधी को इन कार्यक्रमों के अमल का अवलोकन करने के लिये छत्तीसगढ़ आमंत्रित किया है ।
राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में किये जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे 2-3 दिन का कार्यक्रम बनाकर छत्तीसगढ़ आयेंगे और सभी कार्यों को देखेंगे ।