रेल्वे क्षेत्र मे लगाये गए 350 से अधिक पौधे

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1bb35e27-7cd3-455c-bf31-d8debf7e8559बिलासपुर। विश्व पर्यावरण दिवस रविवार को मनाया गया। इसी कड़ी मे पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने एवं चेतना जागृत करने के लिये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बिलासपुर रेलवे परिक्षेत्र के विभिन्न कालोनियों, उद्यानों तथा मैदानों जैसे- आरपीएफ कालोनी, वायरलेस कालोनी, उर्दू स्कूल मैदान, ओल्ड पोस्ट आफिस तथा इको पार्क में लगभग 350 से भी अधिक फलदार तथा पर्यावरण हेतु अनूकुल वृक्षों का रोपण किया गया।

                      अभी समाप्त हुए ‘‘रेल हमसफर सप्ताह‘‘ के दौरान भी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण में सहभगिता सुनिश्चित करनें हेतु पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लगभग 3228 वृक्ष रोपे गये थे जिसमें मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधी भी सम्मिलित थे। रविवार को इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में रविन्द्र गोयल, मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर, मंडल के अधिकारीगण तथा रेलवे के मान्यताप्राप्त कर्मचारी युनियन एवं एशोसिएशन के पदाधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों के द्वारा किया गया।

                    वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 09 बजे से की गई, जिसमें सर्वप्रथम दपूमरे मेन्स कांग्रेस के द्वारा ओल्ड पोस्ट आफिस, आरपीएफ एशोसिएशन के द्वारा आरपीएफ कालोनी, ओबीसी एशोसिएशन के द्वारा उर्दू स्कूल मैदान, आल इंडिया एससीएससटी एशोसिएशन के द्वारा वायरलेस कालोनी तथा रेलवे प्रमोटी अधिकारी व रेलवे अधिकारी एशोसिएशन के द्वारा इको पार्क तथा ट्रांसिट रोड पर वृक्षारोपण किया गया।

कटघोरा वनमंडल अंतर्गत परिक्षेत्र अधिकारी निलंबित
READ