रेल कर्मचारी अधिकारियों और डोमिनोज पिज्जा की संयुक्त टीम ने स्टेशन प्लेट्फार्म परिसर में झाडू लगाया। रेल ट्रैक में बिखरे कचरे को हटाया। टीम ने रेल यात्रियों से बातचीत कर रेल की साफ-सफाई के महत्व को बताया। साथ ही क्लीन स्टेशन बनाने के लिए परामर्श भी मांगा।
यात्रियों से बातचीत के दौरान रेल यात्रियो ने रेल अधिकारियों, कर्मचारियो की सफाई टीम को बताया कि को वे लोग गंभीरता से लेंगे। लोगों को भी जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर बिलासपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता कैरेज-वैगन सरोज कुमार सेनापति, स्टेशन मैंनेजर किशोर निखारे, सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता आपरेशन-इंधन एस साई रमेश और रेल कर्मचारी उपस्थित थे।