रेल मंत्री पीयूष गोयल (Rail Minister Piyush Goel) के घर चोरी, नौकर गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्‍ली-मोदी सरकार के मंत्री पीयूष गोयल के घर चोरी का मामला सामने आया है. चोरी के आरोप में नौकर विष्णु कुमार विश्वकर्मा को दिल्‍ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की रिपोर्ट मुंबई के गामदेवी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. नौकर के पास से पीयूष गोयल के आवास से चोरी किए गए कुछ महत्‍वपू्र्ण दस्‍तावेज भी बरामद किए गए हैं. रेलवे और वित्त मंत्रालय से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज़ नौकर के पास से बरामद सेल फोन पर मिले हैं. तीन अलग-अलग ईमेल आईडी पर इन दस्तावेजों को भेजा गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी कुछ लोगों को महत्वपूर्ण सूचनाएं लीक कर रहा था.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

पिछले महीने पीयूष गोयल के घर से चांदी के कुछ बर्तन और पीतल के सामान गायब मिले. उसके बाद यह मामला सामने आया था. 16 से 18 सितंबर के बीच हुई इस घटना की रिपोर्ट गामदेवी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी. नौकर विश्वकर्मा को इस मामले में आरोपी बनाया गया था.
[wds id=”13″]

28 वर्ष का नौकर विष्णु कुमार विश्वकर्मा बीते 3 सालों से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आवास पर काम कर रहा था. उसके फोन को साइबर सेल को भेज दिया गया है. साथ ही डिलिट किए गए मेल की रिकवरी की कोशिश भी की जा रही है. पुलिस आरोपी नौकर के साथियों की तलाश में जुटी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close