बिलासपुर । शहर की संस्था बिलासपुर केनाइन क्लब ने शहर को रेविज मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इस सिलसिले में विश्व रेविज दिवस पर 28 सितम्बर को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए बिलासपुर केनाइन क्लब के सचिव शिवेश कटैलिहा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रेविज डे पर निःशुल्क रेविज टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 28 सितम्बर को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे के बीच राघवेन्द्र हॉल में होगा। जिसमें श्वानों को निःशुल्क टीकीकरण किया जाएगा। साथ ही इस संबंध में श्वान पालकों को जानकारी भी दी जाएगी। उन्होने सभी श्वान पालकों से इस अवसर पर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहर को रेविज मुक्त बनना है । जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।