मेरा बिलासपुर

रो़ड सिग्नल नहीं लगा तो पीडब्लूडी अफसर पर होगा एफआईआर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

pwd

बिलासपुर । सड़क  सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर  सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि घुमावदार सड़कों पर दुर्घटना रोकने के लिए कड़े उपाय किये जायें। इन सड़कों पर संकेतक के अभाव में दुर्घटना होने पर संबंधित ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी पर एफआईआर दर्ज कराया जायेगा।
मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में आरटीओ ने बताया कि जिले के दुर्घटना संभावित स्थलों का चिन्हाकन किया गया है। उन्होंने स्थल निरीक्षण रिपोर्ट के संबंध में जानकारी दी। बिलासपुर से रतनपुर मार्ग पर खूंटाघाट नहर के पुल, हनुमान गढ़ी, मदनपुर, मोहतराई तालाब के पास और बिलासा गार्डन के पास घुमावदार सड़क है। इसी तरह तखतपुर मार्ग में काठाकोनी सकरा पुल, प्राथमिक शाला के सामने, ग्राम खपरी, बेलसरी व तखतपुर के पेट्रोल पंप के पास, रायपुर मार्ग पर ग्राम परसदा, नयापारा, धौंराभाठा के पास, कोटा-लोरमी मार्ग पर गोबरीपाठ, अचानकमार मार्ग मोड़, भूण्डाभरारी के पास, सीपत मार्ग पर जांजी एवं मटियारी के पास की सड़के दुर्घटना की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील हैं। इन जगहों में सड़के कही पर एकदम सीधी और कही पर घुमावदार हैं। जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

कलेक्टर ने इन सभी चिन्हाकित जगहों पर रेडियम लाईटयुक्त संकेतक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही सुविधाजनक जगहों पर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में स्कूल में संचालित वाहनों के ओव्हर लोडिंग पर की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने जिले के अन्य स्थानों पर भी स्कूल वाहनों की निरंतर जांच के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। साथ ही वाहन संचालकों को समझाईश देने और इसके बाद भी सुधार नहीं होने पर लायसेंस निलंबित करने का निर्देश दिया। वाहन प्रदूषण जांच केन्द्र के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने पेट्रोल पंपों में भी प्रदूषण जांच की व्यवस्था करने कहा। बिलासपुर में यातायात के बढ़ते दबाव कम करने के लिए फ्लाई ओव्हर निर्माण स्वीकृत किया गया है। यह फ्लाई ओव्हर नेहरू चौक और महाराणा प्रताप चौक के पास बनेंगे। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त को कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्रीमती रानु साहू, अपर कलेक्टर  जे.पी. मौर्य, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी , सभी एसडीएम एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

आग में झुलसे पति और पत्नी..हालत गंभीर
Back to top button
close