लाठीचार्ज…अटल समेत 37 कांग्रेसियों ने पेश किया शपथ पत्र..विजय का जांच बिन्दुओं पर एतराज..पूछा घटना स्थल का जिक्र क्यों नहीं…

बिलासपुर— कांग्रेस नेताओं ने आज मजिस्ट्रेट के सामने लाठीचार्ज की घटना को लेकर पीसीसी महामंत्री अटल श्रीवास्तव समेत कुल 37 शपथ पत्र पेश किया गया। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि बिना चेतावनी और बिना दण्डाधिकारी आदेश के कांग्रेस भवन में घुसकर सैकड़ों नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया। मजिस्ट्रेट को शपथ देते हुए कहा कि हम न्यायिक जांच की मांग करते हैं। इसके अलावा कांग्रेसियों ने मजिस्ट्रेट को लिखित में घटना की सिलसिलेवार जानकारी दी।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि 18 सितम्बर को कांग्रेस भवन में घुसकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर हर नारायण पाठक समेत अन्य पुलिस अधिकारीयों ने बिना कारण और चेतावनी के बिना लाठीचार्ज की घटना को अंजाम दिया। जबकि लाठीचार्ज के पहले दंडाधिकारी से आदेश भी नहीं लिया गया। कांग्रेसियों को कांग्रेस भवन के अन्दर दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। कांग्रेस भवन के सामने से आने जाने वाले लोगों को धमकी दी गयी।
मारपीट की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने दंडाधिकारी जांच की घोषणा की गयी। जबकी कांग्रेस मांग है कि न्यायिक जांच की जाए। अटल,विजय केशरवानी,नरेन्द्र बोलर समेत 37 कांग्रेसियों ने अतरिक्त जिलाधीश बी.एस उइके की अध्यक्षता में गठित आयोग के सामने अंतिम दिन शपथ पत्र दिया। शपथ पत्र देने वालों में एआईसीसी के सदस्य विष्णु यादव, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव रविन्द्र सिंह, शहर महिला अध्यक्ष सीमा पाण्डेय, सुभाष सराफ, आशा पाण्डेय, अकबर अली,तरु तिवारी, कमलेश दुबे, संदीप बाजपेयी, जावेद मेमन, पंचराम सूर्यवंशीए अखिलेश बाजपेयी,हाफिज कुरैशी, शहाबुद्दीन अंसारी,अजरा खान, समेत अन्य कांग्रेसियों के नाम शामिल हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया की विजय केशरवानी, नरेंद्र बोलर ने जाँच के लिए तय सात बिन्दुओं पर अपनी लिखित आपत्ति जताई है। कांग्रेस की तरफ से अधिवक्ता शैलेन्द्र दुबे, चंद्रशेखर बाजपेयी, लक्की यादव, हेमंत दिग्रस्कर मामले की पैरवी करेंगे।
जांच बिन्दु में भ्रामक जानकारी
