मेरा बिलासपुर

लावारिश लाश की हुई पहचान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chhattisgarh.Policeबिलासपुर— सिरगिट्टी के इन्द्रपुरी में तीन दिन पहले मिली लाश की शिनाख्त कर ली गयी है। लाश कोटा निवासी रोज मैरी की बताई जा रही है। रोज मेरी 17 तारीख से रेलवे अस्पताल से लापता थी। आज उसके पति ने बताया कि रोज मेरी का ईलाज रेलवे अस्पताल में चल रहा था।

पुलिस जानकारी के अनुसार रेलने में कार्यरत रोज मेरी के पति लारेन्स ने बताया कि उसके पत्नी को रेलवे में उपचार चल रहा था। सत्रह तारीख से बिना बताए कहीं गायब हो गयी। लेकिन गुमशुदगी की रिपोर्ट कहीं दर्ज नहीं कराया है। पलिस पूछताछ में लारेंस ने बताया कि एक बार उसने तारबाहर थाने में शिकायत की थी। लेकिन किसी ने उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया। इस बीच मैं भी रोज मेरी को तलाश रहा था।  लेकिन पुलिस को शक है कि रोज मेरी की मौत निश्चित रूप से संदिग्ध है। लारेंस का गुमशुदगी रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाना इसकी सबसे बड़ी वजह है।

सीएसपी लखन पटले ने बताया कि बहरहाल लारेंस के बयान और पंचनामा के बाद मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के भेजा गया है। जल्द ही खुलासा हो जाएगा कि उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई ।

फेडरेशन करेगा काली पट्टी बांधकर विरोध
Back to top button
close