
बिलासपुर— लिंगियाडीह स्थित अपोलो अस्पताल के पीछे लाश दफन होने की सूचना फैलते ही क्षेत्र में दहशत फैल गयी। मौके पर ग्रामवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकंडा पुलिस के उप-निरीक्षक ने मौके पर जानवरों की हड्डियां दफन होने की बात कहते रहे। दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना था कि इससे पहले भी यहां कई जानवर मर चुके हैं पर किसी को आज तक दफनाया नहीं गया। ना ही इस प्रकार बदबू आती है। भीड़ में शामिल महिलाओं ने कहा कि पुलिस अगर ठीक से छानबीन करे तो जमीन से जरूर लाश निकल सकती है।
लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों के दबाव को दरकिनार करते हुए कहा कि यहां किसी की लाश दफन नहीं है। और ना ही जमीन खोदकर समय बरबाद किया जाएगा।