
बिलासपुर— राजकिशोरनगर स्थित अटल आवास के पास नाले में एक सड़ी गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। लाश किसी नवजात शव की है। देखने से मालूम होता है कि किसी ने चार पांच दिन पहले इसे फेंका होगा।
राजकिशोर नगर स्थित अटल आवास के पास नाले में नवजात की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। लाश की पहचान अभी नहीं हो पायी है। पुलिस जानकारी के अनुसार घटना के दोषियों की तलाश की जा रही है। इसे कौन फेंका होगा अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दवाजी होगी।
सरकंडा थाना प्रभारी शुक्ला ने बताया कि लाश बुरी तरह सड़ चुका है। किसी ने चार पांच दिन इसे फेंका होगा।