Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Google search engine
CGWALL News का WhatsApp चैनल Join करे Join Now

लाश मिलने से सनसनी,लत की वजह से मौत या हत्या..?

IMG-20170826-WA0004धमतरी(राजेश चावला)।शनिवार की सुबह धमतरी शहर के बालाजी नगर डबरी में एक व्यक्ति की संदिग्ध लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।लाश दिखने की खबर फैलते ही घटना स्थल पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। इस बात की सूचना स्थानीय लोगो ने कोतवाली पुलिस को दी गई।कोतवाली पुलिस घटना स्थल पहुंच कर लाश का मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।शव की शिनाख्त गणेश चोक रहवासी पूर्व पार्षद पति के रूप में हुई है।

Join WhatsApp Group Join Now

                           दरअसल शनिवार की सुबह बालाजी नगर के स्थानीय लोगों ने डबरी में अचेत ओंधेमुह पड़े व्यक्ति को देख,इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच अचेत व्यक्ति को मृत पाया।मृत व्यक्ति की शिनाख्त गणेश चौक रहवासी पूर्व पार्षद पति संतोष यादव के रूप में हुई है।पुलिस की मानें तो व्यक्ति आदतन शराबी है।पर मृत व्यक्ति के शरीर में चोट के निशान सहित पहने कपड़े की पेंट शर्त अलग अलग स्थान में पाए गए जिससे लूट सहित हत्या की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता।बहरहाल पुलिस ने शव का मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले से खुलासा हो पायेगा कि पार्षद पति की मौत लत की वजह से हुई या व्यक्ति की हत्या की गई है।

close
Share to...