लॉकडाउन के बीच तस्करी की शिकायत..पीडीएस,अंग्रेजी शराब व तेंदूपत्ता की अवैध तस्करी का आरोप

Shri Mi
2 Min Read

सुकमा।सुकमा जिले में लॉक डाउन उनके बीच पीडीएस का चावल, अंग्रेजी शराब, तेंदूपत्ता और केरोसिन की अवैध तस्करी का आरोप भाजपाइयों ने लगाया है।जिला अध्यक्ष हूंगा राम मरकाम के नेतृत्व में बीजेपी द्वारा कलेक्टर चंदन कुमार को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई है।कलेक्टर ने शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन भाजपाइयों को दिया है। कोविड-19 महामारी को रोकने लाक डाउन 2और 3 के बीच सुकमा जिला क्षेत्र से ग्राम भरेमोगा,इकलगुड़ा,बिरला,इंजरम, फन्दीगुड़ा, एर्राबोर और अन्य nh-30 एवं शबरी नदी तट से उड़ीसा के पोडिया व मोटू ब्लॉक में बड़ी मात्रा में तेंदूपत्ता की तस्करी की जा रही है। अवैध तस्करी से छत्तीसगढ़ का पत्ता दर,धान बोनस जीएसटी और अन्य राजस्व का भारी नुकसान स्थानीय जनजाति संग्रह व राज्य को हो रहा है।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि सुकमा का अंग्रेजी शराब 4 गुना दर पर उड़ीसा में बेचा जा रहा है।कोरोना संक्रमण को रोकने लागू लॉक डाउन में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी कई सवालों को जन्म देती है। वही पीडीएस का चावल कोटा से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना निकासी हो रहा है। दूसरे राज्यों से आ रहे मजदूर कोंटा बॉर्डर से प्रवेश कर रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close