मेरा बिलासपुर

लॉयंस क्लब के नए सदस्यों का शपथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

loins 1

बिलासपुर ।   लायंस क्लब बिलासपुर के स्थानीय भवन में  एक  सभा का आयोजन किया गया  । जिमसे क्लब में जुलाई एवम अगस्त माह में क्लब के द्वारा किये गए विभिन्न गतिविधियों   एवम आगामी किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गई । सभा में छ: नए सदस्य  सुनील सुल्तानिया ,  दीपक बुधोलिया,  जय उराव,  अनिल सलूजा,  सुमित विधानी,  स्वर्णकार   क्लब में सम्मिलित हुये एवम उनको शपथ अधिकारी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन प्रीतपाल बाली ने शपथ दिलाई ।

loins 2

इस आयोजन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।  जिसका संचालन श्रीमती गुनीत अजमानी,  मनीष अजमानी एवम जतिनपाल सिंह गंभीर ने किया।  गुनीत अजमानी एवम जतिनपाल गंभीर के इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की काफी साराहना हुई। सभा में लायंस क्लब के अध्यक्ष ला. गुरदीप सिंह अजमानी , सचिव ला चरणजीत सिंह गंभीर , कोषाध्यक्ष ला अरविंद दीक्षित , ला अमरजीत सिंह दुआ, ला किसन बुधिया , ला सुनील मरदा , ला प्रीतपाल बाली, ला नंदलाल पुरी, ला हर्ष पाण्डेय, ला रौनक अग्रवाल , ला दर्शन सिंह छाबड़ा , ला प्रदीप शुक्ला, ला उमेश मुरारका, ला आर के सोनी , ला नरेन्दर पाल सिंह गाँधी , ला देवेन्द्र सिंह टुटेजा , ला हरजीत सिंह छाबड़ा , ला बिमल केडिया, ला भूपेंद्र सिंह गाँधी, ला. अनिल सलूजा , ला बलवीर सिंह सलूजा , ला सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा , ला महेश मुरारका , ला आई ऍम सागरी, ला सुभास अग्रवाल , ला संजय गुप्ता, ला दिलीप भंडारी, ला अशोक अग्रवाल, ला. जी.एल. जैन, ला शैलेश बाजपाई, ला आर.एस. स्वर्णकार, ला नरेश भंडारी, श्रीमती बिन्नी गंभीर, श्रीमती पुरी, श्रीमती बलजीत अजमानी, श्रीमती अग्रवाल , श्रीमती बाजपाई , श्रीमतr रनजीत दुआ , श्रीमती छाबड़ा ,लायनेश सुधा मरदा एवम अन्य सभी लायन अपने परिवार सहित उपस्थित रहे ।

प्राथमिक स्कूल का खंभा सहित गिरा गेट, बच्चे की मौत, बड़ा भाई घायल

यह जानकारी लायंस क्लब के सचिव चरणजीत सिंह गंभीर ने दी ।

 

Back to top button
close