लोकपाल पैनल में एमिनेंट ज्यूरिस्ट नियुक्त किये गए मुकुल रोहतगी

Shri Mi
1 Min Read

Mukul Rohatgi, Eminent Jurist, Lokpal Panel, Modi Government,नई दिल्ली-वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी को लोकपाल चुने जाने के लिये गठित सेलेक्शन पैनल में बतौर ज्यूरिस्ट चुना गया है। इसकी जानकारी केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी है।अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 मई को रोहतगी की नियुक्ति को लेकर सरकार ने फैसला लिया है।साल 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद रोहतगी को भारत को अटॉर्नी जनरल को तौर पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने 2017 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

11 सितंबर 2017 के बाद वरिष्ठ वकील पीपी राव के निधन के बाद से सेलेक्शन पैनल में एमिनेंट ज्यूरिस्ट का पद खाली था। अब इस मसले की सुनवाई के लिये 2 जुलाई की तारीख तय की गई है।लोकपाल की नियुक्ति को लेकर कॉमन कॉज़ एनजीओ की तरफ से दायर की गई अवमानना याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close